मध्यप्रदेश- ASI को कुचलने वाले रेत माफिया और ड्राइवर के घर पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण को किया गया जमींदोज

शहडोल: मध्यप्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। शहडोल में ट्रैक्टर से कुचलकर एक एएसआई की हत्या कर दी गई है। इसके बाद मोहन सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों के घर पर मामला दर्ज होने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। दोनों आरोप

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

शहडोल: मध्यप्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। शहडोल में ट्रैक्टर से कुचलकर एक एएसआई की हत्या कर दी गई है। इसके बाद मोहन सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों के घर पर मामला दर्ज होने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। दोनों आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। आरोपियों के अवैध निर्माण को ट्रैक्टर से जमींदोज कर दिया गया है।


दो आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

दरअसल, शहडोल जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। थाना ब्यौहारी के जमोड़ी गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर एएसआई को मारने वाले आरोपी सुरेंद्र सिंह के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात रही है। साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर विजय रावत के घर के अवैध निर्माण को भी ढहाया है। आरोपी सुरेंद्र सिंह की तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी है।


ये है पूरा मामला

रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोकने के लिए एएसआई महेंद्र बागरी ने हाथ दिया था। इस दौरान रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। एएसआई बागरी वहां एक बदमाश को पकड़ने गए थे। इसी दौरान अवैध रूप से खनन किए गए रेत से लदे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।


दो पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए

बागरी के साथ जा रहे दो अन्य पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए मौके से चले गए और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि ट्रैक्टर चालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, अवैध रेत खनन में शामिल बताया जा रहा मुख्य आरोपी फरार है।


30 हजार रुपए का इनाम घोषित

पुलिस ने फरार आरोपी सुरेंद्र सिंह पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र का निवासी है। कुछ दिन पहले भी शहडोल जिले में ही एक पटवारी की हत्या रेत माफियाओं ने कर दी थी। इस घटना के बाद सरकार के इकबाल पर सवाल उठ रहे हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana News: सरकारी स्कूलों में अपडेट हो सकेंगे छात्रों के आधार कार्ड, नहीं काटने होंगे CHC के चक्कर

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, करनाल। Haryana News:विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए जिले के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के आधार कार्ड (Aadhar Card Update) अपडेट करवाने की प्र

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now